मेलबर्न, 21 जनवरी (हि.स.)। भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के गेंदबाज कर्टनी वाल्श बॉनफायर क्रिकेट बैश में क्रमशः पोंटिंग इलेवन और वार्न इलेवन के कोच नियुक्त किये गए हैं।
आठ फरवरी को होने वाला मैच फंड जुटाने के लिए खेला जाएगा और मैच का सारा मुनाफा ऑस्ट्रेलियन रेड क्रॉस डिजास्टर रिलीफ एंड रिकवरी फंड को जाएगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि वे तेंदुलकर और वाल्श का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं और ‘विशेष दिन’ का इंतजार कर रहे हैं।
रॉबर्ट्स ने कहा, “हम सचिन और कर्टनी का ऑस्ट्रेलिया में स्वागत करने के लिए पूरी तरह से उत्सुक हैं, जहां दोनों ने खिलाड़ियों के रूप में सफलता का भरपूर आनंद लिया है।”
उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हैं। सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और हम सभी को याद है कि कोर्टनी गेंद से क्या कर सकते हैं, उन्होंने 500 से अधिक टेस्ट विकेट लिया है। हम इन दोनों खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं।
मैच में रिकी पोंटिंग, शेन वार्न, जस्टिन लैंगर, एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली, शेन वॉटसन, एलेक्स ब्लैकवेल और माइकल क्लार्क हिस्सा लेंगे। बाकी खिलाड़ियों की घोषणा होना बाकी है।