सचिन तकनीकी रूप से विश्व के सबसे अच्छे बल्लेबाज: माइकल क्लार्क
नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में 2015 विश्व कप जिताने वाले कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि विश्व में तकनीकी रूप से सबसे सक्षम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रहे हैं। क्लार्क ने एक स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा, ‘मेरे हिसाब से वह तकनीकी रूप से सबसे अच्छे हैं। आउट करने के लिए सबसे मुश्किल बल्लेबाज। मुझे लगता है कि तकनीकी रूप से सचिन की कोई कमजोरी है ही नहीं। इसके अलावा आप यह उम्मीद कर सकते हैं कि वह खुद से कोई गलती कर दें।’
सचिन विश्व के अकेले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं। सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड भी हैं और वह अभी भी विश्व में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है।
वर्तमान युग के बारे में बात करते हुए क्लार्क ने भारतीय कप्तान विराट खोली को सभी प्रारूपों का सबसे अच्छा बल्लेबाज माना है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह तीनों प्रारूपों का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उनके वनडे, टी-20 और टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड है।’ सचिन और कोहली की समनताओं के बारे में जब प्रशन पूछा गया तो क्लार्क ने उत्तर दिया कि उन दोनों को शतक बनाना बहुत पसंद है।