सबा करीम ने प्रशंसकों से पूछा- पाकिस्तान के खिलाफ किस स्पिन कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगा भारत

0

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले हर कोई इस महामुकाबले को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहा है। इसी क्रम में भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर और पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने भारत की अपनी पहली माइक्रोब्लागिंग साइट कू पर एक पोल शुरु किया है। जिसमें उन्होंने प्रशंसकों से पूछा है कि भारत, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में किस स्पिन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगा, इस प्रश्न के लिए उन्होंने रवींद्र जडेजा/ राहुल चाहर, रवींद्र जडेजा/आर अश्विन और रवींद्र जडेजा/वरुण चक्रवर्ती का विकल्प दिया है।

करीम ने कू पर हैशटैग फिर हारेगा पाकिस्तान के साथ पोस्ट किया, “पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किस स्पिन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली? क्या है आपकी राय?”

• रवींद्र जडेजा/ राहुल चाहर,

• रवींद्र जडेजा/आर अश्विन

• रवींद्र जडेजा/वरुण चक्रवर्ती

बता दें कि भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं और पाकिस्तान के खिलाफ उसका पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि, पाकिस्तान का यूएई में रिकॉर्ड शानदार रहा है और उसकी कोशिश पहली बार टी20 विश्व कप में भारत को मात देने की होगी। आंकड़ों पर गौर करें तो भारत का पलड़ा भारी है। दोनों देशों के बीच टी20 विश्व कप में अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं, भारत ने सभी में जीत दर्ज की है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *