सबा करीम दिल्ली कैपिटल्स टैलेंट सर्च टीम के प्रमुख नियुक्त हुए

0

नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम को अपनी टैलेंट सर्च टीम का प्रमुख नियुक्त किया है। 53 साल के सबा करीम ने भारतीय टीम की ओर से एक टेस्ट और 34 एकदिवसीय मैच खेले हैं। आंख की चोट के कारण उनका करियर खत्म हो गया था।
दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद सबा करीम ने कहा, ‘मैं नए रोल को लेकर काफी उत्सुक हूं। पिछले काफी सालों से देखा गया है कि आईपीएल से कई अच्छे खिलाड़ी निकले हैं और लगातार हमें वर्ल्ड क्लास का एक्शन देखने को मिल रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के साथ काम करने को लेकर मैं उत्सुक हूं।”
उन्हाेंने कहा कि कोविड-19 के बीच खिलाड़ी परिवार से दूर हैं और यह काफी साहस वाला काम है।
बता दें कि सभी फ्रेंचाइजी टैलेंट सर्च टीम में नए खिलाड़ियों को खोज के लिए अपनी टीम में पूर्व खिलाड़ियों को रखती हैं। ये खिलाड़ी विभिन्न राज्यों में होने वाले घरेलू टूर्नामेंट के अलावा बोर्ड के टूर्नामेंट के दौरान मौजूद रहते हैं और खिलाड़ियाें के प्रदर्शन पर नजर रखते हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *