कर्नल गद्दाफी का बेटा अल-सादी गद्दाफी सात साल बाद जेल से रिहा
त्रिपोली, 06 सितम्बर (हि.स.)। उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया के पूर्व तानाशाह कर्नल मुअम्मर अल गद्दाफी के बेटे अल-सादी गद्दाफी को सात साल के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। साल 2011 के विद्रोह के दौरान सादी गद्दाफी पड़ोसी देश नाइजर भाग गए थे और 2014 में नाइजर से प्रत्यर्पण के बाद वे त्रिपोली की एक जेल में थे।
पूर्व पेशेवर फुटबॉलर पर 2011 में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ किए गए अपराधों और 2005 में लीबिया के फुटबॉल कोच बशीर अल-रायनी की हत्या का आरोप लगाया गया था। उन्हें अप्रैल 2018 में अल-रायनी की हत्या के आरोप से बरी कर दिया गया था।
विद्रोह के बाद से 10 वर्षों में लीबिया को अराजकता, विभाजन और हिंसा का सामना करना पड़ा है। गद्दाफी के अलावा उनके तीन बेटे भी मारे गए। एक आधिकारिक सूत्र से पता लगा है कि लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल हमीद दबिबेह और वरिष्ठ आदिवासी नेताओं के बीत हुई बातचीत का नतीजा है कि अल-सादी को रिहा किया गया है। इस बातचीत के दौरान पूर्व आंतरिक मंत्री फाथी बाशाघा भी मौजूद रहे।