रूस की फिल्म ‘द चैलेंज’ की अंतरिक्ष में होगी शूटिंग
मॉस्को, 05 अक्टूबर (हि.स.)। रूस ‘द चैलेंज’ नाम की फिल्म की शूटिंग करने के लिए इस फिल्म की एक्ट्रेस और डायरेक्टर को स्पेस में भेज रहा है। इस पहल के साथ रूस अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग करने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा।
एक्ट्रेस यूलिया पेरेसिल्ड और फिल्म के डायरेक्टर क्लम शिपेंको अंतरिक्ष यात्री एंटोन श्काप्लेरोव के साथ 5 अक्टूबर को कजाखस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से आईएसएस के लिए उड़ान भरेंगे।
चालक दल सोयुज एमएस -19 अंतरिक्ष यान से आईएसएस के लिए लॉन्च किए जाएंगे। फिल्म की शूटिंग के लिए टीम को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया है। ‘चैलेंज’ के अलग-अलग सीन्स को फिल्माने के लिए टीम स्पेस में 12 दिन बिताएगी।
राजनीतिक विश्लेषक कोंसटेंटिन कालेचेव का कहना है कि यह बस एक पीआर का प्रयास है। इसके जरिए लोगों का ध्यान रूस की समस्याओं से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले महीने स्पेस एक्स ने अंतरिक्ष में जाने का अपना पहला सिविलियन मिशन पूरा किया था। इस दौरान तीन दिनों तक ये लोग अंतरिक्ष में रहे थे। इस मिशन के दौरान चार अप्रशिक्षित अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में रहे थे।