रूस ने पनडुब्बी से हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकोन का परीक्षण किया
मॉस्को, 04 अक्टूबर (हि.स.)। रूस ने सोमवार को पनडुब्बी से हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल का नाम त्सिरकोन (जिरकोन) है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बेजोड़ हथियार प्रणालियों की एक नई पीढ़ी के हिस्से के रूप में इसकी सराहना की है।
रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सेवेरोडविंस्क पनडुब्बी से मिसाइल को बेरिंट सागर में दागा गया था, जिसने अपने चुने हुए लक्ष्य पर सफलतापूर्वक निशाना साधा। मंत्रालय की ओर से इससे संबंधित वीडियो भी जारी किया गया है।
इससे पहले पुतिन ने साल 2018 में नए हाइपरसोनिक हथियारों की घोषणा करते हुए कहा था कि वे दुनिया के लगभग किसी भी बिंदु से टकराकर उस पर वार करने में सफल हो सकते हैं और अमेरिकी मिसाइल से बच सकते हैं।