ड्रोन गिराने के मामले में रूस ने किया ईरान का बचाव

0

पात्रुशेव अमेरिका और इजरायल के अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए यरूशलेम में हैं।19 जून को ईरान ने अमेरिकी जासूसी ड्रोन को मार गिराया था और इसके बाद से खाड़ी क्षेत्र में तनाव चरम पर है।



कृष्ण कुमार
मॉस्को, 25 जून (हि.स.)। पिछले सप्ताह ईरान ने जो अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया था वह ईरानी वायुसीमा में था। ये बातें रूसी सुरक्षा परिषद के प्रमुख ने मंगलवार को कहीं।
रूसी समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी सुरक्षा परिषद के प्रमुख निकोलाई पात्रुशेव ने यरूशलेम में कहा, ‘‘रूसी विदेश मंत्रालय से मुझे सूचना मिली है कि यह (अमेरिकी) ड्रोन ईरान की वायु सीमा में था।’’
पात्रुशेव अमेरिका और इजरायल के अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए यरूशलेम में हैं।19 जून को ईरान ने अमेरिकी जासूसी ड्रोन को मार गिराया था और इसके बाद से खाड़ी क्षेत्र में तनाव चरम पर है। अमेरिका ईरान को सबक सिखाने के उपायों पर विचार कर रहा है। साथ ही उसने सोमवार को ईरान पर नए प्रतिबंध भी लगा दिया है।
ईरान ने भी जोर देकर कहा कि ड्रोन ने हरमुज के स्ट्रेट में उसके वायुसीमा का उल्लंघन किया था, लेकिन पेंटागन ने ईरान के क्षेत्र में इसके प्रवेश से इनकार किया था ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *