रूस ने न्यू जिरकॉन हाइपरसॉनिक मिसाइल का परीक्षण किया
मॉस्को, 19 जुलाई (हि.स.)। रूस की सेना ने सोमवार को अपनी न्यू जिरकॉन हाइपरसॉनिक मिसाइल का सफलतापूर्ण परीक्षण किया।
रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि मिसाइल को रूस के उत्तर में व्हाइट सी में स्थित एडमिरल ग्रोशकोव फ्रिगेट से लॉन्च किया गया। मिसाइल ने बैरेंट्स सागर के तट पर 350 किलोमीटर (217 मील) से अधिक दूर एक लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद दिया।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा कि जिरकॉन मिसाइल ध्वनि की गति से नौ गुना तेज उड़ान भरने में सक्षम होगी और इसकी मारक क्षमता 1,000 किलोमीटर होगी। इससे पहले अक्टूबर में पुतिन के जन्मदिन के अवसर पर मिसाइल का परीक्षण किया गया था।
रूसी राष्ट्रपति ने इसे देश के लिए बड़ी उपलब्धि करार दिया है। उन्होंने कहा कि अपने देश की सेना, नौसेना को नवीनतम और अद्वितीय हथियार प्रणालियों से लैस करना निश्चित रूप से दीर्घावधि में हमारे देश की रक्षा क्षमता को सुनिश्चित करेगा।