रुपेश हत्याकांड लाइनर गिरफ्तार, शूटर की तलाश में पटना में छापेमारी शुरु

0

पटना, 20 जनवरी (हि.स)। इंडिगो एयरलाइंस स्टेशन हेड रूपेश कुमार सिंह की हत्या मामले में पटना पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए दोनों युवक ने ही हत्या में लाइनर की भूमिका अदा किया था। इससे मिली सूचना पर पुलिस हत्यारे तक पहुंच सकती है। इससे पटना पुलिस उत्साहित है। उसे विश्ववास है कि पूरे मामले का शीघ्र रहस्योघाटन हो जायेगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि लाइन के बयान पर पटना में सुबह से छापेमारी चल रही है। कई लोगों से पूछताछ भी किए गए हैं।
उधर, बिहार पुलिस की टीम गुजरात के सूरत  से एक ठेकेदार को पकड़ कर पटना ले आई है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया शख्स पहले से आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है और अब वह ठेकेदारी करता है। घटना के बाद से उसकी चहलकदमी पर पटना पुलिस ने उसे पकड़ कर पटना लाया है। उससे प्राप्त इनपुट के आधार पर पुलिस ने पटना के एक बिल्डर को भी हिरासत में लिया है। बताते चलें कि  डीजीपी एसके सिंघल  ने भी रूपेश हत्याकांड को ठेके के विवाद से जोड़कर जांच करने की बात कही थी। इसी के आधार पर पुलिस की जांच भी आगे बढ़ती दिख रही है।
हालांकि सूरत से गिरफ्तार ठेकेदार से संबंधित मामले से पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है। लेकिन सूत्रों से जो सूचना मिली है उसके अनुसार पुलिस ने जिसे पकड़ा है वो पटना के साथ ही सूरत में भी कई ठेकेदारी ले रखी है। बताते चलें कि रुपेश सिंह की 12 जनवरी को पटना के पुनाइचक में उनके घर के पास ही हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने उनके सीने में 6 गोलियां दागी गई थीं, जबकि 18-19 राउंड फायरिंग की बात सामने आई थी। यानी साफ था कि हत्यारे किसी भी हाल में रूपेश सिंह को मार डालना चाहते थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *