रुपये की कीमत में गिरावट जारी, डॉलर के मुकाबले 75.51 के स्तर तक लुढ़का रुपया
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की कीमत में आई तेजी और भारतीय मुद्रा बाजार में डॉलर की मांग में हुई बढ़ोतरी के कारण रुपया आज एक बार फिर कमजोरी दिखाते हुए बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के बाद रुपये की कीमत में 15 पैसे की कमजोरी दर्ज की गई। इसके कारण रुपया 75.51 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।
इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपये ने आज 5 पैसे की कमजोरी के साथ 75.41 रुपया प्रति डॉलर के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। शुरुआती कारोबार में ही भारतीय मुद्रा पर दबाव बढ़ने लगा था। डॉलर की मांग तेज होने के कारण जैसे-जैसे डॉलर मजबूत होता गया, वैसे-वैसे रुपये की कीमत टूटती चली गई। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही रुपया गोता लगाकर 75.43 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था।
हालांकि इसके बाद कुछ देर तक रुपये की स्थिति में थोड़ी मजबूती भी आई, जिसके कारण भारतीय मुद्रा की कीमत 75.38 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक पहुंच गई। दोपहर के बाद एक बार फिर डॉलर की मांग में लगातार तेजी आने लगी, जिससे रुपया कमजोरी की ओर बढ़ता चला गया। रुपये की ये कमजोरी आज का कारोबार बंद होते वक्त जारी रही। इस कमजोरी के कारण रुपया 15 पैसे की कमजोरी के साथ 75.51 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।
जानकारों के मुताबिक आज डॉलर की मांग में तेजी आने के साथ ही विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की मजबूती के कारण भी भारतीय मुद्रा बाजार में रुपये पर दबाव की स्थिति बनी। विदेशी बाजार में डॉलर की मजबूती का असर भारतीय मुद्रा बाजार में रुपये की कमजोरी के रूप में सामने आया, जिसकी वजह से रुपया आज लगातार दूसरे दिन कमजोरी के साथ कारोबार करता रहा।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी कल सोमवार को रुपये में डॉलर के मुकाबले 37 पैसे की कमजोरी आई थी। इसकी वजह से रुपया गिरकर 75.36 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।