नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.)। रुपये में इस साल की बड़ी गिरावट मंगलवार को दर्ज की गई है। कमजोर आर्थिक आंकड़ों और शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच रुपये ने इंट्राडे करोबार में 98 पैसे की गिरावट के साथ 72.40 रुपये का निचला स्तर छू लिया। कारोबार के अंत में रुपया 97 पैसे गिरकर 72.39 पर बंद हुआ।
रुपया शुक्रवार को 71.40 पर बंद हुआ था, जबकि सोमवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाजार बंद थे। रुपया 11 अक्टूबर, 2018 को अब तक के सबसे निचले स्तर 74.48 पर आ गया था। इस साल देश की मुद्रा (रुपया) 3.73 फीसदी कमजोर हो चुकी है।
फॉरेक्स बाजार के कारोबारियों ने बताया कि चीन से होने वाले आयात पर अमेरिका द्वारा नया शुल्क लगाने और चीन द्वारा जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा मात्र से रुपये पर दबाव बढ़ा। रुपये पर जून तिमाही की कमजोर विकास दर का भी नकारात्मक असर पड़ा है। इसके अलावा अगस्त में वाहनों की बिक्री में गिरावट के कारण भी रुपया कमजोर हुआ है।