रूपाणी का बड़ा फैसला : जामनगर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का शिप ब्रेकिंग यार्ड,

0

जामनगर / अहमदाबाद, 22 अगस्त (हि.स.)। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने जामनगर में 2012 से बंद पड़े सचाना में अलंग शिप ब्रेकिंग यार्ड बनाने का निर्णय किया है। यह शिप ब्रेकिंग यार्ड अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार होगा। यह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आसपास के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा।
शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री रूपानी ने जामनगर के सचाना में जहाज तोड़ने का यार्ड को फिर से शुरू करने की स्वीकृति दी है।अब सौराष्ट्र में विश्व प्रसिद्ध अलंग शिप ब्रेकिंग यार्ड के बाद सचाना में जहाज तोड़ने का यार्ड को शुरू करना क्षेत्र के लोगों के लिये एक नया उपहार होगा। रूपाणी ने की घोषणा की है कि जामनगर का शिप ब्रेकिंग यार्ड अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार होगा। इस यार्ड के शुरू होने से जामनगर जिला और आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने सचाना की यार्ड की जमीन के विवाद को समाप्त करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था। इस पहल के परिणामस्वरूप, 2012 से बंद किये गये सचाना के ब्रेकिंग यार्ड को पुनर्जीवित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के इस दूरगामी निर्णय से देश-विदेश के छोटे और मध्यम आकार के जहाज शिप ब्रेकिंग व रिसाइकलिंग के लिए सचाना आएंगे। इससे केंद्र और राज्य सरकार को सीमा शुल्क व जीएसटी के रूप में राजस्व बढ़ेगा। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से जामनगर और आसपास के जिलों के लोगों में खुशी की लहर है। यहां के लाेगों ने सीएम का निर्णय वास्तव में स्वागत योग्य है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *