लॉकडाउन में अफवाह के कारण भी बैंकों पर जुट रही जन-धन खाताधारकों की भीड़

0

नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.) । दिल्ली में बदरपुर के मथुरा रोड स्थिति स्टेट बैंक की शाखा पर शुक्रवार को जन-धन खाताधारक महिलाओं की भीड़ लग गयी। भीड़ को संभालने में बैंककर्मियों और वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को पसीने आ गए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बीच यहां जुटे अधिकतर लोग ऐसे थे जो अफवाह सुनकर पहुंचे थे कि उनके खाते में भी पैसे आए हैं।
दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से कोरोना संकट को देखते हुए 20 करोड़ से अधिक महिलाओं के जन-धन खातों में तीन महीने तक 500-500 रुपये डालने का वादा किया गया था। इसकी अप्रैल एवं मई महीने की दो किस्तें बैंक खातों में डाली जा चुकी हैं। अब तक केंद्र सरकार द्वारा 20 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में एक-एक हज़ार रुपये डाला जा चुका है।
सरकार ने बैंक शाखाओं पर भीड़-भाड़ कम करने के उद्देश्य से खाता संख्या के अंतिम अंक के हिसाब से पांच दिन में यह राशि स्थानांतरित करने की व्यवस्था की थी। शून्य और 1 अंक वाले खातों में 4 मई, 2 और 3 अंक वाले खातों में 5 मई, 4 और 5 अंक वाले खातों में 6 मई, 6 और 7 अंक वाले खातों में 8 मई, 8 एवं 9 अंक वाले खातों में 11 मई को राशि डाली गयी थी। 11 मई के बाद से खाताधारकों को यह छूट दी गयी थी कि वे किसी भी दिन आ कर राशि निकाल सकते हैं। इस कारण शुक्रवार को ज्यादा भीड़ जुट गयी। चिलचिलाती धूप में भी महिलाएं लंबी कतारों में खड़ी थीं। कई खाताधारक झूठी अफवाह सुनकर ही आए हुए थे। फरीदाबाद से सटे पुलप्रह्लादपुर से किसी ने झूठी अफ़वाह फैला दी कि जन-धन खातों में 20 हजार रुपये आए हैं। वहां रहने वाले विनोद यही अफवाह सुनकर आए थे। उन्होंने बताया कि हमारे पड़ोस में किसी महिला के बैंक खाते में 20 हजार रुपये आए हैं। मैं यही सुनकर आया था। यहां आकर पता चला कि यह एक अफवाह है। बेकार आए, वर्ना हम अपने बैंक खाते से 1000 रुपये तो पहले ही निकाल चुके थे।
32 वर्षीय शहनाज अगवानपुर हरियाणा से पैदल चलकर आई थीं। वह पहले दिल्ली में रहती थीं इसलिए उनका खाता दिल्ली में है। वह अपने 500 रुपये निकालने के लिए आई थीं। क्योंकि उनका मकान मालिक किराया मांग रहा है।
सुभाष कैम्प से आने वाली मुमताज़ का जीरो बैलेंस खाता पोस्ट ऑफिस में था। पोस्ट ऑफिस बंद होने से वह जानकारी के अभाव में इस झूठी उम्मीद में लाइन में लगी थीं कि स्टेट बैंक से पैसा निकल आएगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *