राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा की पहल पर बेगूसराय में खुलेगा आरटीपीसीआर लैब

0

बेगूसराय, 24 सितम्बर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा की पहल पर बेगूसराय में आरटीपीसीआर लैब खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस लैब के निर्माण पर करीब 82 लाख रुपए खर्च होंगे। वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष शम्भू कुमार ने बताया कि राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन तथा आईसीएमआर के निदेशक डॉ. बलराम भार्गव से अगस्त माह में दो बार मिलकर बिहार में बेगूसराय सहित एक दर्जन जगह पर आरटीपीसीआर लैब की मांग की थी। ताकि व्यापक पैमाने पर जांच हो सके तथा इसके लिए पत्र भी लिखा था। इस आलोक में केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन ने पत्र के माध्यम से सांसद के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की बात की। इसके बाद केंद्र और बिहार सरकार के पहल से बेगूसराय सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब खोलने के लिए बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड ने करीब 82 लाख का टेंडर निकाला है तथा तत्काल कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।

उन्होंनेे बताया कि सांसद जनउपयोगी और जन आकांक्षी काम को हमेशा महत्व देते हैं और उनके माध्यम से जो भी बेहतर हो सकता है उसे करने के लिए संकल्पित हैं। इस लैब के खुल जाने से बेगूसराय तथा आसपास के जिले के मरीज को काफी सहूलियत मिलेगी। अभी इस जांच के लिए बेगूसराय के मरीज को पटना के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *