नागपुर, 08 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित विजयदशमी उत्सव और शस्त्रपूजन कार्यक्रम शुरू हो गया। इस अवसर पर सरसंघचालक मोहन भागवत ने शस्त्र पूजा की।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस संघ के गणवेश में पहुंच गए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचसीएल के संस्थापक अध्यक्ष शिव नाडर भी मंच पर मौजूद हैं।
नागपुर में संघ प्रमुख ने कहा इस देश की जनता ने 2019 में सरकार पर दोबार विश्वास प्रकट किया। विश्व को संदेश दिया कि भारत में हमेशा से प्रजातंत्र रहा है और यह निरंतर परिपक्व हुआ है।
संघ प्रमुख ने अपने भाषण की शुरूआत में ही अनुच्छेद 370 की चर्चा कर कहा कि यह सरकार निर्णय करने वाली सरकार है। देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का अभिनंदन।