रोजर फेडरर फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंचे
पेरिस, 06 जून (हि.स.)। स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने रविवार को फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। फेडरर ने तीसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी के डोमिनिक कोएफर को 7-6(5), 6-7(3), 7-6(4), 7-5 से हराकर टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जगह बनाई।
39 वर्षीय फेडरर ने अच्छी शुरुआत की और उन्होंने चतुराई से सर्व की। लेकिन 59वें नंबर के कोएफ़र ने दिखा दिया कि मैच आसान नहीं होने वाला। उन्होंने फेडरर के दोनों तरफ बेहतरीन ग्राउंडस्ट्रोक मारा।
कोएफ़र ने पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी की और दूसरा सेट अपने नाम किया। हालांकि फेडरर ने अगले दोनों सेट जीतकर चौथे दौर में प्रवेश किया।
मौजूदा चैंपियन राफेल नडाल भी फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। नडाल ने ग्रैंड स्लैम इवेंट के तीसरे दौर में इंग्लैंड के कैमरन नोरी को 6-3, 6-3, 6-3 से हराया। इससे पहले शनिवार को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच भी चौथे दौर में पहुंच गए थे। जोकोविच ने तीसरे दौर में लिथुआनिया के रिकार्डस बेरंकिस को 6-1, 6-4, 6-1 से शिकस्त दी।