कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय दोषी करार

0

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय को झारखंड में कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला के मामले में दोषी करार दिया है। स्पेशल जज भरत पराशर ने दिलीप राय की सजा की अवधि के मामले पर 14 अक्टूबर को सुनवाई करेगा।
कोर्ट ने 1999 में कोयला ब्लॉक के आवंटन घोटाला मामले में दोषी करार दिया है। यह मामला झारखंड के गिरिडीह में ब्रह्मडीहा कोयला ब्लॉक के आवंटन से जुड़ा हुआ है। दिलीप राय अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कोयला राज्यमंत्री थे। कोर्ट ने उन्हें कोयला ब्लॉक के आवंटन में आपराधिक साजिश रचने का दोषी पाया है। दिलीप राय के अलावा प्रदीप कुमार बनर्जी, नित्यानंद गौतम, कैस्ट्रोन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, कंपनी के डायरेक्टर महेंद्र कुमार अग्रवाल और कैस्ट्रोन माइनिंग लिमिटेड को भी दोषी करार दिया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *