चैंपियंस लीग में रोनाल्डो के नाम एक और उपलब्धि, सर्वाधिक मैच खेलने वाले फुटबॉलर बने
मैनचेस्टर, 30 सितंबर (हि.स.)। मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूईएफए चैंपियंस लीग के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है।
विलारियल के खिलाफ मैच में उतरते ही रोनाल्डो ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। रोनाल्डो ने इस मामले में रियल मैड्रिड के पूर्व गोलकीपर इकर कासिलास को पीछे छोड़ा। कासिलास ने यूईएफए चैंपियंस लीग में 177 मैच खेले हैं,जबकि रोनाल्डो के अब 178 मैच हो गए हैं।
रोनाल्डो ने जब यूनाइटेड के ग्रुप स्टेज में यंग बॉयज के खिलाफ मैच खेला था, तब उन्होंने कासिलास की बराबरी की थी।
इसके अलावा पुर्तगाली स्टार रोनाल्डो 135 गोल के साथ चैंपियंस लीग के सर्वोच्च गोल करने वाले खिलाड़ी भी हैं।
विलारियल के खिलाफ मुकाबले की बात करें तो, अंतिम क्षणों में रोनाल्डो के गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यूईएफए चैंपियंस लीग के ग्रुप एफ मुकाबले में विलारियल को 2-1 से हराया और अब टीम दो मैचों में तीन अंकों के साथ ग्रुप एफ में तीसरे स्थान पर है।