विशाखापट्टनम, 05 अक्टूबर (हि.स.)। बतौर सलामी बल्लेबाज अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट के दौरान कई रिकॉर्ड बना डाले हैं। इस मैच में रोहित का बल्ला खूब चला। उन्होंने मैच की पहली पारी में जहां 23 चौकों और छह छक्कों की मदद से 176 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में 10 चौकों और सात छक्कों की ममद से 127 बनाए। रोहित शर्मा ने दिखा दिया कि वो सिर्फ टी-20 या वनडे ही नहीं, टेस्ट क्रिकेट में भी सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने की काबिलियत रखते हैं। इस मैच में रोहित ने कुल 303 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से कई रिकार्ड निकले। आइये नजर डालते है इन रिकॉर्ड पर…
एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा ने इस मैच में कुल 13 छक्के लगाए। उन्होंने पहली पारी में छह और दूसरी में सात छक्के लगाए। इस तरह वे एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ा। अकरम ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 12 छक्के लगाए थे।
इसके अलावा रोहित शर्मा किसी एक टेस्ट मैच में भारत की ओर से भी सबसे अधिक 13 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू के नाम था। सिद्धू ने साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ एक ही पारी में 8 छक्के लगाए थे। उस मैच में दूसरी पारी खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी। सिद्धू ने तब 124 रन की पारी खेली जिसके लिए 223 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्के लगाए। भारत ने यह मैच पारी और 119 रन से जीता था।
रोहित शर्मा एक वनडे अतंरराष्ट्रीय मैच और टी-20 अतंरराष्ट्रीय मैच में भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में अपनी 209 रन की पारी के दौरान कुल 16 छक्के लगाए थे। वहीं, टी20 में श्रीलंका के खिलाफ 2017 को 118 रन की शतकीय पारी के दौरान 10 छक्के जड़े थे।
ओपनर के तौर पर पहले ही मैच की दोनों पारियों में शतक
ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा अपने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। पहली पारी में उन्होंने 176 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 127 रन निकले।
दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित छठे भारतीय
रोहित शर्मा एक टेस्ट मैच की दोनों पारी में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे यह कारनामा कर चुके हैं। सुनील गावस्कर ने तीन बार, राहुल द्रविड़ ने दो बार यह कारनामा किया है।
सलामी बल्लेबाज के रूप में पहले ही टेस्ट में 300 से ज्यादा रन
रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने पहले ही टेस्ट मैच 300 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। रोहित ने इस मैच में कुल 303 रन (पहली पारी में 176 रन, दूसरी पारी में 127 रन) बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के केप्लर वेसल्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। वेसल्स ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में 1982/83 में 208 रन (पहली पारी 162 रन और दूसरी पारी 46 रन) बनाए थे।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह भारत ने पहली पारी के आधार पर 71 रनों की मिली बढ़त के चलते दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में चौथे दिन खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 11 रन बना लिए हैं। स्टंप तक एडेन मार्कराम तीन और थेनिस डि ब्रून पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं।