रोहित ने अपनी 83 रनों की पारी को घर से दूर टेस्ट क्रिकेट में खेली गई अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण पारी बताया

0

भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर बनाये 276 रन,केएल राहुल ने खेली नाबाद शतकीय पारी



लंदन, 13 अगस्त (हि.स.)।इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 83 रनों की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी यह पारी घर से दूर खेल के सबसे लंबे प्रारूप में खेली गई अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण पारी थी।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दूसरे सत्र में रोहित को पवेलियन वापस भेज दिया था, जिसके बाद रोहित अपने शतक से चूक गए।

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित ने कहा,”मैं इस पारी को सर्वश्रेष्ठ नहीं कहूंगा क्योंकि जब तक आप खेल रहे होते हैं, आपके पास बहुत सारे अवसर होते हैं। लेकिन हां निश्चित रूप से यह चुनौतीपूर्ण पारी थी। मुझे बहुत अच्छा लगा, मैं खुश था जिस तरह से हमने शुरुआत की।”

रोहित ने शांत रवैया अपनाया और ऊंचे शॉट खेलने से कतराते रहे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया।

रोहित ने कहा, “यह टेस्ट क्रिकेट की चुनौती है, हो सकता है कि आपने अपनी किताबों में शॉट खो दिए हों, लेकिन जब परिस्थितियां आपके खिलाफ हों, तो आपको खुद से बात करते रहना होगा और विशेष रूप से नई गेंद से अनावश्यक शॉट्स से बचना होगा।”

उन्होंने कहा,”एक बार जब आप पिच को महसूस कर लेते हैं, एक बार जब आपको परिस्थितियां मिल जाती हैं तो शायद आप कुछ शॉट खेलने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि यहां की परिस्थितियों का सम्मान करना महत्वपूर्ण है। एक बल्लेबाजी समूह के रूप में, हमने ऑस्ट्रेलिया दौरे से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि बल्लेबाज अब अपनी भूमिका को समझते हैं।”

बता दें कि केएल राहुल के बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी(127) और रोहित शर्मा (83) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने यहाँ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट पर 276 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद लौटे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *