अगले सप्ताह तक गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं हार्दिक पांड्या : रोहित शर्मा
दुबई, 9 अक्टूबर (हि.स.)। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अगले सप्ताह तक गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं, फिजियो नियमित रूप से उनके साथ काम कर रहे हैं।
मुंबई इंडियंस शुक्रवार को आईपीएल 2021 में पांचवें स्थान पर रही। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रन की जीत के साथ अपने आईपीएल 2021 के अभियान का समापन किया, लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही।
मैच के बाद रोहित ने कहा, “हार्दिक ने अभी तक गेंदबाजी नहीं की है। फिजियो, ट्रेनर और मेडिकल टीम उसकी गेंदबाजी पर काम कर रही है। अभी तक, मुझे केवल इतना पता है कि उसने अभी तक एक भी गेंद नहीं फेंकी है। उसने हैदराबाद के खिलाफ भी गेंदबाजी नहीं की, लेकिन आप जानते हैं, वह दिन-ब-दिन बेहतर होता जा रहा है। वह अगले सप्ताह तक गेंदबाजी करने में सक्षम हो सकता है, डॉक्टर और फिजियो उस पर अपडेट देंगे।”
हैदराबाद के खिलाफ मैच में ईशान किशन(84) और सूर्यकुमार यादव (82) की विस्फोटक पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 235 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 193 रन ही बना सकी।