नई दिल्ली, 24 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने युवा क्लाइमेट एक्टिविस्ट 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग की तारीफ करते हुए उन्हें सभी के लिए प्रेरणा बताया।
रोहित ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में थनबर्ग द्वारा दिए जोशीले भाषण का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “धरती को बचाने का जिम्मा हमारे बच्चों पर छोड़ना पूरी तरह गलत है। ग्रेटा आप हमारे लिए प्रेरणा हैं। अब कोई बहाना नहीं चलेगा। हमें आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित ग्रह देना होगा। अब बदलाव का वक्त है।”
उल्लेखनीय है कि स्वीडन की रहने वाली ग्रेटा ने जलवायु सम्मेलन में सम्मेलन में वैश्विक नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुनियाभर के नेता जलवायु परिवर्तन से जूझने में असफल रहे तो युवा पीढ़ी कभी भी उन्हें माफ नहीं करेगी। ग्रेटा ने नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि आपने अपने खोखले शब्दों में मेरे सपने और मेरा बचपन छीन लिया। उन्होंने कहा कि इस समय उन्हें स्कूल में होना चाहिए, लेकिन हालात इतने गंभीर हैं कि वह इस मंच पर खड़ी हैं।
बता दें कि ग्रेटा ने साल भर के लिए पढ़ाई से दूरी बना ली है और वह जलवायु परिवर्तन के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं।