नई दिल्ली, 04 नवम्बर (हि.स.)। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में सात विकेट से मिली करारी शिकस्त से निराश भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने अपनी रणनीति और कौशल का सही प्रदर्शन नहीं किया,जिसके कारण हार का सामना करना पड़ा।
बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम के 60 रनों की नाबाद पारी की बदौलत भारत द्वारा दिये गए149 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। बांग्लादेश की भारत के खिलाफ यह 9 मैचों में पहली जीत थी।
मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में रोहित ने कहा कि मैं ये नहीं कहूंगा कि हमने उन्हें हल्के से लिया था। जब हम मैदान पर उतरते हैं तो रिकॉर्ड पर गौर नहीं करते। हम उसे एक नए मैच की तरह देखते हैं और उसे जीतना चाहते हैं। हम अपनी रणनीति और कौशल का सही प्रदर्शन करके ऐसा करना चाहते हैं जो हम इस मैच में नहीं कर पाए।’
रोहित ने कहा, ‘जब हम खेलते हैं तो विरोधी टीम को नहीं देखते। हम अपने काम ही फोकस करते हैं कि हमें क्या करना है। हमारे लिए ये मायने नहीं रखता कि हम किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। हम केवल उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी लाइनअप पर गौर करते हैं लेकिन विरोधी टीम पर बहुत अधिक ध्यान देना अच्छा नहीं होता है।’
रोहित ने पंत द्वारा लिए गए गलत रिव्यू पर कहा कि जब आप सही स्थिति में नहीं होते हैं तो आपको अपने गेंदबाज और विकेटकीपर पर भरोसा करना पड़ता है। उन्होंने पंत को लेकर कहा कि वो अभी युवा है और उसे सिर्फ 10-12 मैच का ही अनुभव है, इसलिए उसे चीजें समझने में समय लगेगा।
रोहित ने बांग्लादेशी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि बांग्लादेश से जीत का श्रेय नहीं छिनना चाहते हैं। उन्होंने हमें शुरू से दबाव में रखा। रोहित ने इस बात पर भी जोर दिया कि श्रृंखला में नए और कम अनुभव वाले खिलाड़ियों को जगह दी गई है। उन्हें इन गलतियों से सीखने का मौका मिलेगा।
दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच सात नवम्बर को राजकोट में खेला जाएगा।