बेगूसराय, 21 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जयपुर में 25 सितम्बर से आयोजित होने वाले विजय हजारे वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बेगूसराय जिला के क्रिकेट संघ के खिलाड़ी रोहन कुमार का चयन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के 15 खिलाड़ियों में किया गया है।
बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने शनिवार को यहां बताया कि बीहट निवासी रोहन बरौनी रिफाइनरी क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी हैं तथा इनके चयन से पूरे बेगूसराय क्रिकेट जगत में काफी हर्ष व्याप्त है। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बीसीसीआई की ओर से रोहन का चयन होना बेगूसराय के लिए गौरव की बात है। क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव संजय सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू, क्लब प्रतिनिधि सुनील सिंह, रिफाइनरी यूनियन के सचिव ललन लालिल्य एवं प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा ने भी रोहन को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया है।
वीरेश ने बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार कुल नौ मैच खेलेगा। जिसमें 25 सितम्बर को रेलवे बनाम बिहार, 28 सितम्बर को तमिलनाडु बनाम बिहार, 30 सितम्बर को मध्यप्रदेश बनाम बिहार, 03 अक्टूबर को गुजरात बनाम बिहार, 07 अक्टूबर को जम्मूू कश्मीर बनाम बिहार, 10 अक्टूबर को बंगाल बनाम बिहार, 12 अक्टूबर को मेजबान राजस्थान बनाम बिहार, 14 अक्टूबर को सर्विसेज बनाम बिहार तथा 16 अक्टूबर को त्रिपुरा बनाम बिहार के बीच मैच होगा।