काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास के पास बम धमाका…

0

आज है 9/11 की 18वीं बरसी पर



काबुल/नई दिल्ली, 11 सितम्बर (हि.स.)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित अमेरिकी दूतावास के पास मंगलवार की आधी रात बम धमाका हुआ। हालांकि इस धमाके में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है और न ही किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है। इस बम धमाके के कई राजनीतिक महत्व निकाले जा रहे हैं क्योंकि आज 11 सितम्बर (2001) अमेरिका में आंतकी हमले की 18वीं बरसी है।
एसोसिएट प्रेस (एपी) के अनुसार मंगलवार मध्य रात्रि काबुल में बम धमाका हुआ, जिसके बाद धुएं का बड़ा अम्बार उठाता दिखाई दिया। इसके बाद लोगों को सर्तक करने के लिए अलार्म भी बजाया गया। रिपोर्ट के अनुसार यह एक प्रकार का रॉकेट धमाका था। एपी ने बताया कि अमेरिकी दूतावास के अधिकारी ने भी इस बम धमाके की पुष्टि की है। हमले में अबतक किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। यह धमाका ऐसी जगह किया गया जहां पर कई  देशों के दूतावास हैं। किसी भी संगठन ने अभी तक इस धमाके की कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।
अफगानिस्तान में इससे पहले पिछले हफ्ते दो कारों में बम धमाके हुए थे, जिसने काबुल को हिलाकर कर रख दिया था। इस कार धमाके में वहां के कई नागारिकों के साथ नाटो मिशन में तैनान दो सैनिक की भी मौत हुई थी, जिसमें एक अमेरिकी सैनिक भी शामिल था। हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्थान के राष्ट्रपति और तालिबान के नेताओं की बीच वाशिंटन में होने वाली शांति वार्ता को भी रद्द कर दिया था। साथ ही ट्रंप ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा था कि यह कौन लोग हैं जो शांति वार्ता की बात करते हैं और फिर ऐसे बम धमाकों को अंजाम देते हैं। इस तरह से कोई भी वार्ता नहीं हो सकती है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *