इराकी मिलिशिया बेस पर रॉकेट से हमला, तीन सैनिकों की मौत

0

बगदाद, 12 मार्च (हि.स.)। इराकी सेना के मिलिट्री बेस पर बुधवार शाम को रॉकेट से किए गए हमले में दो अमेरिकी और एक ब्रिटेन की सेना के जवान की मौत हो गई है। इस हमले में 10 लोग घायल भी हुए हैं।

बगदाद के ताजी मिलिट्री कैंप पर 18 रॉकेट से हमला किया गया। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है।

सेना के कर्नल माइल्स कैगिन्स ने ट्विटर पर बताया कि 15 से अधिक रॉकेट से हमला किया गया।

अधिकारियों का कहना है कि अभी तक यब पता नहीं लगा है कि किस आतंकी संगठन ने इस हमले को अंजाम दिया लेकिन कतैब हेजबोल्लाह इईरान समर्थित शिया मिलिशिया संगठन के इसके पीछे होने की संभावना है। हालांकि हमला किसने किया इसकी जांच की जा रही है।

यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस हमले को खेदजनक बताया है।

उल्लेखनीय है कि इस्लामिक स्टेट के खिलाफ वैश्विक गठबंधन के एक हिस्से के तौर पर इराक में अमेरिका के लगभग 5000 सैनिक और अन्य देशों के 100 सैनिक तैनात किए गए है। इन लोगों को काम दिया गया है कि यह इराकी सुरक्षाबलों को इस्लामिक स्टेट से लड़ने में मदद करने और सलाह भी दें।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *