अलीगढ़ : खैर रोड पर पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा गिरफ्तार

0

अलीगढ़, 08 मई (हि.स.)। जिले के थाना लोधा इलाके के खैर रोड पर गांव अखन के पास गुरुवार देर रात्रि पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली से एक लुटेरा घायल हो गया। जिसको जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया है।

एसपी सिटी अभिषेक कुमार के अनुसार, लोधा पुलिस गुरुवार रात्रि खेरेश्वर चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने शक होने पर उसका पीछा किया। इस पर उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। सूचना पर एसओ लोधा प्रेमपाल सिंह, एसओजी प्रभारी समरपाल, सर्विलांस प्रभारी अभय शर्मा, सीओ गभाना/एएसपी शुभम पटेल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बाइक सवार बदमाश की गांव अखन के पास घेराबंदी कर ली। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में जा लगी। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
एसपी सिटी ने बताया कि मुठभेड़ में दबोचा गया बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी बेहटा जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है। वर्तमान में थाना बन्नादेवी के लच्छिमपुर में रहता है। इसके पास से 16 मार्च 2020 को सर्राफ वीरेंद्र व ललित कुमार निवासी गांव हरिदासपुर लोधा से हुई जेवरात व नगदी सहित लाखों की लूटपाट में प्रयुक्त बाइक, तमंचा-कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि जितेंद्र 2014 में खैर थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या व गौंडा में हुई लूटपाट की घटना में भी शामिल था। जितेंद्र करीब तीन महीने पहले ही जमानत पर जेल से छूटकर आया था। इसकी क्राइम हिस्ट्री पता कि जा रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *