राजनाथ और गडकरी ने सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारंभ
नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को यहां संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसों से देश की अर्थव्यवस्था में जीडीपी के 3 प्रतिशत का नुकसान होता है। ऐसे में सड़क हादसों पर नियंत्रण जरूरी हो जाता है। इसके लिए प्रतिवर्ष इस प्रकार का आयोजन किया जाना चाहिए।
उन्होंने कोविड-19 के मुकाबले सड़क हादसों को अधिक गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि कोरोना से अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं लेकिन आज भी सड़क हादसों के कारण इससे कहीं अधिक लोगों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य चुनौती नहीं है।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि देश में प्रतिदिन 415 लोग सड़क हादसों में अपने प्राण गंवा देते हैं। यदि हमने साल 2030 तक का इंतजार किया तो 6-7 लाख लोग इसका शिकार बन जाएंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हम 2025 तक जनता के सहयोग से सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों और दुर्घटनाओं के ग्राफ को 50 प्रतिशत से नीचे ला सकेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार पिछड़े क्षेत्रों में वाहन ड्राइविंग स्कूल खोलना चाहती है। इससे 22 लाख लोगों को रोज़गार मिलेगा। इसका दूसरा लाभ यह होगा कि प्रशिक्षित चालक सड़क पर वाहन चलाएंगे तो हादसों पर भी अंकुश लगेगा। गडकरी ने बताया कि पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में कौशल विकास मंत्रालय और उनका मंत्रालय संयुक्त रूप से ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की योजना पर काम कर रहे हैं।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय देशभर में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए 17 फरवरी तक लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करेगा। इस कार्यक्रम को देशभर में आम जनता, विशेषकर युवाओं में सड़क सुरक्षा को बेहतर करने के लिए जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। साथ ही इसका उद्देश्य सभी लोगों को सड़क सुरक्षा में अपना योगदान देने का अवसर भी मुहैया कराना है।
सड़क सुरक्षा माह के दौरान स्कूल-कॉलेजों के साथ-साथ चालकों और सड़क का उपयोग करने वाले आम लोगों के साथ मिलकर कई तरह की गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें सड़क दुर्घटना के कारणों और दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों को दर्शाया जाएगा। इन गतिविधियों में सड़क सुरक्षा से जुड़े बैनर, वॉकथॉन, निर्देशक संकेतकों और प्रचार पुस्तिका प्रदर्शित की जाएंगी।
सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और गतिविधियों में राज्य सरकारों के विभिन्न विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, स्वस्थ्य, शिक्षा, नगर निकायों के साथ-साथ वाहन निर्माता और विक्रेता, ट्रांसपोर्ट संगठन, चिकित्सक, पीएसयू, व्यावसायिक संगठन और विभिन्न स्वयंसेवी संगठन भाग लेंगे।