उप्र: ट्रैक्टर रोके जाने से खफा किसान, दूसरे दिन भी एनएच-9 पर लगाया जाम
गाजियाबाद, 22 दिसम्बर (हि.स.)। किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से गाजियाबाद आ रहे किसानों को पुलिस द्वारा रोके जाने से खफा किसानों ने मंगलवार को यूपी गेट पर एनएच-9 (24) को दूसरे दिन भी बंद कर दिया जिससे लोगों को भीषण जाम से जूझना पड़ा।
बाहर से आ रहे किसानों को रोके जाने के बाद जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने किसानों के पास जाकर वार्ता की, लेकिन किसान अभी तक अड़े हुए हैं। किसान आंदोलन का मंगलवार को 24वां दिन है।
किसानों ने अन्य जिलों में रोके जा रहे किसानों के मामले में आज आईजी स्तर के अधिकारियों से धरनास्थल पर आकर वार्ता करने और ऐसा न करने पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को पूरी तरह बंद करने की चेतावनी दी थी। रविवार को न तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और न ही किसानों की रोक-टोक बंद हुई।
मंगलवार को भी यह सिलसिला जारी रहा और किसानों ने कब्जा कर एक्सप्रेस-वे पर बैठ गए। इतना ही यूपी गेट से डाबर तिराहे की ओर जाने वाली सड़क पर भी किसानों ने कब्जा जमा लिया। इसके कारण अन्य वैकल्पिक मार्गों पर भी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं और लोगों को जाम से दो चार होना पड़ रहा है।भाकियू (टिकैत )के जिलाध्यक्ष चौधरी विजेंदर सिंह ने बताया कि जब तक पुलिस आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे किसानों को रोकना बन्द नहीं करेगी तब तक एनएच-9 को बंद रखा जाएगा।