लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रोला से टकरायी स्लीपर बस, 14 की मौत, 24 घायल

0

फिरोजाबाद, 13 फरवरी (हि.स.) दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना पगला खंजर क्षेत्र के मैदान गाँव के पास बुधवार देर रात एक खडे ट्रोला से टकरा गई। इस हादसे में 14 लोगों के मृत होने व 24 यात्रियों के घायल होने की सम्भावना जताई गई है। बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार होना बताये गये है।
 घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये सैफई मेडिकल कालेज भिजवाया है। जिसमें कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद बस पूरी तरह से क्षत्रिग्रस्त हो गयी, जिसे क्रेन से खींचकर ट्राला से अलग किया गया है।
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर तत्काल मौके पर तीन थानों नगला खंगर, सिरसागंज और नसीरपुर की पुलिस पहुंच गई। यूपीडा की राहत टीम के साथ डायल 112 भी पहुंच गई। स्वयं एसएसपी सचिन्द्र पटेल भी घटना स्थल पर पहुंच गये। जिन्होंने तत्काल घायलों को मेडिकल कालेज सैफई उपचार के लिये भिजवाया।
हादसे में मारे गए लोगों की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतकों में फिरोजाबाद, देवरिया, दिल्ली व बिहार के अलग-अलग शहरों के रहने वाले बताये गये हैं।
 बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि एक बस लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रोला से टकरायी है। इस हादसे में लगभग 10 से 14 लोगों के मृत होने तथा 24 से 25 लोगों के घायल होने की सम्भावना है। सभी घायलों को एंबुलेंस से पीजीआई सैफई भेजा गया। जो यात्री घर जाना चाहते हैं उन्हें घर भिजवाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने दिए राहत के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बस दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए डीएम व एसपी को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस हादसे में घायलों को समुचित उपचार कराने के लिए निर्देश भी दिए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *