रायबरेली, 29 जुलाई (हि.स.)। उन्नाव के भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म आरोप लगाने वाली पीड़ित युवती की कार व ट्रक में भीषण टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकाओं की पहचान पीड़ित की मां और चाची के रुप में हुई है जबकि पीड़ित युवती समेत तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
रायबरेली गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के अटौरा बुजुर्ग गांव के पास सुलतानपुर मोड़ के पास कार और ट्रक की भिड़न्त हो गई। मौके पर ही पीड़ित युवती की मां शीला की मौत हो गई। जबकि कार सवार पीड़ित युवती उसका अधिवक्ता महेन्द्र, पीड़िता की चाची और बड़ी बहन गंभीर रुप से घायल हो गयी। वारदात के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान पीड़ित युवती अपनी चाची पुष्पा, (55) (महेश की पत्नी) की मौत हो गई। वहीं, अधिवक्ता महेन्द्र और पीड़ित युवती समेत तीन लोगों की हालत बेहद नाजुक है। पुलिस विभाग के मुताबिक, यह सभी लोग जेल में बंद महेश को हाल जानने के लिए रायबरेली गये थे। वापस लौटते वक्त यह सड़कहादसा हो गया।
उल्लेखनीय है कि उन्नाव का बहुचर्चित कांड की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत कई आरोपित जेल में बंद है। वहीं, रेप पीड़िता के चाचा महेश ने 2002 में पंचायत चुनाव के दौरान विधायक कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सेंगर के ऊपर जानलेवा हमले के मामले में जेल में बंद है। उन्हें इसी माह इस मामले में उन्नाव की फ़ास्ट ट्रैक अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई थी। पीड़ित के चाचा दिसंबर से ही रायबरेली की जेल में बंद है।