रालोसपा ने जारी की पहले चरण के लिए 42 उम्मीदवारों की सूची

0

बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पूर्व विधायक बेटे अजय प्रताप जमुई से लड़ेंगे चुनाव



पटना, 08 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन गुरुवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपने 42 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इसमें बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे और जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप को जमुई से टिकट दिया गया है। इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा में शामिल हुईं दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह से होगी। रालोसपा इस बार हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम), यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

रालोसपा ने जो सूची जारी की है उसमें रालोसपा ने सुल्तानगंज से हिमांशु प्रासद, धोरैया (सुरक्षित) से शिव शंकर, बांका से कौशल कुमार सिंह, बेलहर से शैलेंद्र कुमार सिंह, तारापुर से जितेंद्र कुमार, मुंगेर से सुबोध शर्मा, सूर्यगढ़ा से गणेश कुमार, शेखपुरा से संकेत कुमार, बरबीघा से मृत्युंजय कुमार, मोकामा से धीरज रौशन, बाढ़ से राकेश सिंह, पालीगंज से मधु मंजरी, संदेश से शिव शंकर प्रसाद, बड़हरा से सियामति राय, आरा से प्रवीण कुमार सिंह, अगिआंव (सुरक्षित) से मनुराम राठौर, तरारी से संतोष कुमार सिंह, शाहपुर से वेद प्रकाश, बक्सर से निर्मल कुमार सिंह और डुमरांव से अरविंद प्रताप शाही को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा मोहनिया (सुरक्षित) से सुमन देवी, सासाराम से चंद्रशेखर सिंह, दिनारा से राजेश सिंह, नोखा से अखिलेश्वर सिंह, काराकट से मालती सिंह, अरवल से सुभाष चंद्र यादव, कुर्था से पप्पू कुमार यादव, घोषी से राम भवन सिंह, गोह से डॉ. रणविजय कुमार, ओबरा से अजय कुमार, नवीनगर से धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी, इमामगंज (सुरक्षित) से जितेंद्र पासवान, बोध गया (सुरक्षित) से अजय पासवान, गया टाउन से रणधीर कुमार चौधरी, अतरी से अजय कुमार सिन्हा, वजीरगंज से श्रीधर प्रसाद, रजौली (सुरक्षित) से मिथिलेश राजवंशी, नवादा से धीरेंद्र कुमार, वारसलीगंज से राजेंद्र प्रसाद, सिकंदरा (सुरक्षित) से नंदलाल रविदास और जमुई से अजय प्रताप रालोसपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *