पटना,12 मार्च( हि.स .)।रालोसपा में बड़ी टूट हुई है। रालोसपा के महासचिव और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता शुक्रवार को राजद में शामिल हुए। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी कार्यालय में इन नेताओं को सदस्यता दिलायी। पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रालोसपा में उपेन्द्र कुशवाहा को छोड़कर अब कोई नहीं है। नीतीश सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की नीतीश सरकार लाचार है और बैसाखी पर है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जदयू को तीसरे नम्बर की पार्टी का दर्जा दिया है लेकिन मेरे मुताबिक यह चैाथे नम्बर की पार्टी है। राज्य में डबल इंजन की सरकार में शिक्षा में गिरावट आयी है, अपराध अपने चरम पर है। मंत्री के यहां से शराब की बरामदगी होती है, जदयू के विधायक हत्याकांड में शामिल हैंं, मंत्री के भाई कार्यक्रम का उदघाटन करते हैंं लेकिन उन सब पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी के दिन ऐसे आ गये हैंं कि कल तक वह जिसे नीच कहते थे उनको पार्टी में लाने की बात हो रही है। कई ऐसे अपराधी हैंं जिन्हेंं नीतीश सरकार संरक्षण दे रही है।