सरकार के खिलाफ राजद का 3 अगस्त से हल्ला बोल , तेजस्वी ने कहा फेल हो चुका है सिस्टम

0

पटना,22 जुलाई(हि.स.)।  बिहार इस वक्त कोरोना के साथ बाढ़ और वज्रपात का कहर को झेल रहा है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष ने एक एलान कर दिया है कि बिहार के फेल हो चुके सिस्टम के खिलाफ अब सीधी लड़ाई लड़ी जाएगी। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर  हमला बोलते हुए बुधवार को तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार हर मोर्च पर फेल हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों की जान जा रही है लेकिन नीतीश कुमार सच बोलने वाले अफसरों को हटा रहे हैं। उन्होंने  कहा कि बिहार में बाढ़ से भी हालात बदतर हो चुके हैं। कई जगहों पर पुल-पुलिया टूट चुके हैंं, जिससे आम जन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन मुख्यमंत्री इस समय अदृश्य हैं। 
तेजस्वी ने कहा कि अगस्त से विधान सभा का सत्र  चालू है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता की परेशानियों को लेकर लड़ेंं। उन्होंने  कहा कि राजद और विपक्ष मिलकर बिहार की मजबूर जनता की आवाज को विधानसभा में बुलंद करेगी और फेल हो चुके बिहार के सिस्टम से जवाब मांगने का काम करेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *