राजद ने दिया नीतीश को खुला ऑफर

0

तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएं तो राजद उन्हें पीएम प्रत्याशी बनाएगापूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने दिया राजद को समर्थन देने का न्योता  



पटना, 28 दिसम्बर (हि.स.) । बिहार में एनडीए के अंदर जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के बीच रिश्तों में आए खिंचाव को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने अब जदयू को नया ऑफर दे दिया है। जदयू को राजद ने ऑफर दिया है कि वह तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएं। इसके बदले नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने में राजद समर्थन करेगा।

कभी नीतीश कुमार के सहयोगी रहे बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह ऑफर दे डाला है। उदय नारायण चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार हो सकते हैं और राजद उनका समर्थन कर सकती है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएं। राजद की तरफ से नीतीश कुमार को दिया गया यह अबतक का सबसे बड़ा ऑफर माना जा रहा है। उदय नारायण चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार अगर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाते हैं तो अगले लोकसभा चुनाव में पूरा विपक्ष उन्हें पीएम कैंडिडेट के तौर पर घोषित कर सकता है। उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए अब दिल्ली कूच करने का वक्त आ चुका है। उन्हें केंद्रीय राजनीति में जाना चाहिए। केंद्र में नेतृत्व का अभाव रहा है और वह विपक्षी धड़े का नेतृत्व कर सकते हैं। नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम कैंडिडेट हो सकते हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *