कार्तिक द्वारा फेंका गया ओवर मेरे क्रिकेट करियर में अब तक का नंबर एक स्पैल है : रियान पराग
दुबई, 22 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग ने युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की जमकर तारीफ की है। त्यागी ने पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवर में 4 रनों का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए अपनी टीम को दो रन से जीत दिला दी।
पराग ने कहा कि त्यागी द्वारा फेंका गया यह “नंबर एक” स्पैल था जिसे उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में देखा है।
पराग ने कहा, “मुझे लगता है, 100 प्रतिशत, यह मेरे क्रिकेट करियर में अब तक का नंबर एक स्पैल है। मुझे उम्मीद है कि वह (कार्तिक) बाकी मैचों में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगा और हमें और मैच जिताएगा।”
त्यागी ने पंजाब के खिलाफ बेहतरीन आखिरी ओवर फेंका, जिससे राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब पर दो रन से अविश्वसनीय जीत हासिल की।
पंजाब किंग्स को अंतिम ओवर में चार रन चाहिए थे लेकिन त्यागी ने निकोलस पूरन (32) और दीपक हुड्डा (0) को आउट कर केवल एक रन देते हुए अपनी टीम को 2 रन से जीत दिला दी।
पराग ने कहा कि उन्होंने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को मैच को 20वें ओवर तक ले जाने के लिए कहा।
पराग ने कहा, “हम पहली पारी के बाद ड्राइविंग सीट पर थे, लेकिन फिर मुझे लगा कि हम गेंदबाजी और फील्डिंग में पिछड़ रहे थे और मैच हमसे दूर जा रहा था।”
उन्होंने कहा,”फिर 19वें ओवर में, मैंने मुस्तफिजुर (रहमान) से कहा, इसे इस ओवर में खत्म न होने दें और हमारे पास मौका है कि कार्तिक 20वीं गेंद फेंके। आखिरी दो ओवरों में आठ रन का बचाव करते हुए जीत दर्ज करना, यह वाकई अविश्वसनीय है।”