इस्लामाबाद, 27 दिसम्बर (हि.स.)। सउदी अरब जम्मू एवं कश्मीर की स्थिति पर चर्चा के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रीयों की बैठक बुलाने की योजना बना रहा है। यह जानकारी राजनयिक सूत्रों से मिली।
समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, सउदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सउद गुरुवार को पाकिस्तान के एक दिवसीय दौरे पर आए थे। उन्होंने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ बैठक के दौरान इस आशय की सूचना दी।
प्रिंस फैसल ने प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात की और कहा कि रियाद पाकिस्तान के संरक्षक की भूमिका निभाता रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कुआलालंपुर शिखर सम्मेलन पर उनके देश को आपत्ति थी, इसलिए भाग नहीं लिया।
बताया जाता है कि भारत के साथ बढ़ते व्यापार की वजह से सउदी अरब ने कुआलालंपुर सम्मेलन में भाग नहीं लिया। हालांकि इस सम्मेलन को पाकिस्तान में जबरदस्त समर्थन मिला था। सउदी अरब के नहीं भाग लेने पर पाकिस्तान को भी इसमें शिरकत करने की हिम्मत नहीं हुई। यह भी कहा जाता है कि इस्लामिक सहयोग संगठन ने भी मुस्लिम हित का मजबूती से समर्थन नहीं किया।