आरआईएल का मुनाफा 39 फीसदी घटा, जियो ने दर्ज की बड़ी ग्रोथ-राइट इश्यू जारी करेगी कंपनी

0

नई दिल्‍ली,  01 मई( हि.स.)। देश की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का वित्त 2019-20 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) का शुद्ध लाभ 38.7 फीसदी घटकर 6,348 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इस दौरान कंपनी का कुल प्रॉफिट 39 हजार 354 करोड़ रुपये रहा है, जोकि 2018-19 (39588 करोड़) के मुकाबले 0.59 फीसदी कम है। लेकिन, जियो के लिए आखिरी तिमाही शानदार रही। चौथी तिमाही में जियो का शुद्ध लाभ 177 फीसदी उछलकर 2,331 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 840 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

इसके साथ ही कंपनी ने 53 हजार 125 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू की घोषणा भी की है। कंपनी का दावा है कि ये देश का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू होगा। इस इश्‍यू का मूल्य 1:15 अनुपात में 1257 रुपये प्रति इकाई होगा। आरआईएल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी राइट इश्यू के जरिये 53125 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी इसके लिए जो तिथि घोषित किया जाएगा, उस दिन पात्र शेयरधारकों को हर 15 शेयरों के बदले एक शेयर जारी किया जाएगा। राइट इश्यू के जरिये दिए जाने वाले 10 रुपये मूल्य के एक शेयर का भाव 1257 रुपये तय की गई है।
कंपनी की रिजल्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए आरआईएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि हमें खुशी है कि हमने इस कठिन दौर में अपने ग्राहकों के लिए कनेक्टिविटी और कामकाज को सरल बना दिया। क्‍योंकि जियो का हर कर्मचारी ‘ग्राहक पहले’ की सोच से काम करने के लिए ही प्रशिक्षित है। इससे ग्राहकों का भरपूर आशीर्वाद हमें मिल रहा है।
उन्‍होंने कहा कि हम अब लगभग 40 करोड़ भारतीयों की सेवा कर रहे हैं। जियो भारत में डिजिटल क्रांति का नेतृत्व कर रहा है। हमारी सेवाओं को ग्राहकों द्वारा तहे दिल से अपनाया जाना हमें और अधिक बेहतर बनने के लिए भी प्रेरित करता है। मुकेश अंबानी ने कहा कि अब हमारा देश के 6 करोड़ सूक्ष्म, लघु और मझोले व्यवसायों (एमएसएमई), 12 करोड़ किसानों, 3 करोड़ छोटे व्‍यापारी एवं दुकानदारों और अनौपचारिक क्षेत्र के लाखों छोटे तया मध्यम उद्यमों पर होगा।
उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में फेसबुक और रिलायंस की जियो प्लेटफॉर्म्स के बीच एक समझौता हुआ है। इस समझौते के अंतगर्त फेसबुक जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.9 फीसद हिस्सेदारी खरीद रही है। इसका मतलब यह है कि वह जियो प्लेटफॉर्म्स में 43,574 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा कंपनी ने अपने ऑयल और गैस डिविजन के कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की भी घोषणा की है। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने 15 लाख रुपये से अधिक सालाना आय वाले कर्मचारियों की सैलरी में 10 फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया है। जबकि, वरिष्ठ अधिकारियों की सैलरी में 30 से 50 फीसदी तक की कटौती का निर्णय लिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *