नई दिल्ली/मुम्बई, 28 नवम्बर (हि.स.)। रिलायंस इडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) देश की पहली कंपनी है, जिसका बाजार पूंजीकरण (मार्केट वैल्यू) 10 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। अगस्त 2018 में आरआईएल देश की पहली कंपनी बनी थी, जब इसकी मार्केट वैल्यू आठ लाख करोड़ रुपये को पार की थी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का मार्केट कैप आज 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। यह भारत की पहली कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंची है। सुबह 10.10 बजे आरआईएल का शेयर 1579 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। उसी समय इसकी मार्केट वैल्यू 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंची। अगस्त 2018 में आरआईएल देश की पहली कंपनी बनी थी, जब इसकी मार्केट वैल्यू 8 लाख करोड़ रुपये को पार की थी। बारह साल पहले 2007 में आरआईएल देश की पहली कंपनी बनी थी, जिसने 100 अरब डॉलर (7 लाख करोड़ रुपये) के आंकड़े को पार किया था। कंपनी इतनी बड़ी हो गई है कि उसका मौजूदा बाजार पूंजी 19 निफ्टी कंपनियों, या 35 पीएसयू और बैंकों या निफ्टी 250 सूची के सभी घटकों के समान है।
बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसका स्टॉक और तेजी से बढ़ेगा। हाल ही में टेलिकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ बढ़ाने के फैसले के बाद जियो को भी राहत मिली है। इसकी वजह से भी कंपनी को फायदा पहुंचा है। मार्केट कैप के लिहाज से टीसीएस देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। आज इसकी कुल वैल्यू करीब 7.8 लाख करोड़ रुपये है। तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक है, जिसका मार्केट कैप 6.96 लाख करोड़ रुपये है।