खेलमंत्री रिजिजू ने युवा घुड़सवार अमायरा चड्ढा से की मुलाकात

0

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को युवा घुड़सवार अमायरा चड्ढा से मुलाकात की और उनके और अधिक सफलता की कामना की । 13 वर्षीय अमायरा ने नेशनल जूनियर घुड़सवारी चैम्पियनशिप में पदक जीते हैं।
रिजिजू ने बुधवार को ट्वीट किया, “13 साल की मिस अमायरा चड्ढा, संस्कृति स्कूल, दिल्ली से पहले ही नेशनल जूनियर घुड़सवारी चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकी हैं! मैं उनके जीवन में और अधिक सफलता अर्जित करने की कामना करता हूं।”
इससे पहले 22 दिसंबर को रिजिजू ने पूरे भारत में आठ खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का वर्चुअल उद्घाटन किया था। 8 राज्यों में मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, केरल, तेलंगाना, नागालैंड, कर्नाटक और ओडिशा शामिल थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा भी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में उपस्थित थे।
इस अवसर पर, रिजिजू ने कहा था, “यह भारत में खेलों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है और यह देश में खेल संस्कृति और उत्कृष्टता को विकसित करने के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण शुरुआत है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि खेल हर भारतीय के जीवन का एक हिस्सा होना चाहिए। भारत सरकार सभी के लिए बुनियादी सुविधाएं बनाना चाहती है। खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इस दिशा में एक बेहतरीन शुरुआत है। “
रिजिजू और तुषारकांति बेहरा (मंत्री, खेल और युवा सेवाओं) ने संयुक्त रूप से भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में आभासी आधारशिला का अनावरण किया था। खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का कुल क्षेत्रफल 66 एकड़ है और यह केंद्र तीन विषयों: हॉकी, भारोत्तोलन और एथलेटिक्स पर केंद्रित होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *