कोरोना टीके के विकास में बाधा डालने का प्रयास कर रहा चीन : रिक स्कॉट
नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। रिपब्लिकन सीनेटर रिक स्कॉट ने रविवार को कहा कि अमेरिका के पास इस बात का सबूत है कि चीन पश्चिमी देशों द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) वैक्सीन के विकास को धीमा करने या नष्ट करने की कोशिश कर रहा है।
रिक स्कॉट ने बीबीसी टीवी पर एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि हमें यह टीका लोगों को लगवाने के लिए मिलने वाला है। दुर्भाग्य से हमारे पास सबूत हैं कि कम्युनिस्ट चीन इसके विकास में तोड़फोड़ करने या इसे धीमा करने की कोशिश कर रहा है। चीन हमें इसे पहले तैयार करने देना नहीं चाहता है। उन्हें अमेरिकियों और मुझे लगता है कि दुनिया भर में लोकतंत्र से विरोध है।
यह पूछे जाने पर कि अमेरिका के पास क्या सबूत हैं? स्कॉट ने विवरण देने से इनकार कर दिया। लेकिन दावा किया कि यह जानकारी खुफिया स्रोत के माध्यम से आई है।
स्कॉट ने कहा कि यह टीका वास्तव में हम सभी की अर्थव्यवस्थाओं को फिर से चलाने के लिये महत्वपूर्ण है। मैं वास्तव में विश्वास करता हूं कि चाहे इंग्लैंड पहले टीका बनाता है या हम इसे पहले बनाते हैं, हम इसे साझा करने जा रहे हैं। कम्युनिस्ट चीन इसे साझा नहीं करने जा रहा है।