रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने किया गिरफ्तार

0

मुंबई, 08 सितम्बर (हि.स.)। सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण में ड्रग्स्स कनेक्शन की तीन दिन की गहन जांच के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी ) ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। रिया की मेडिकल जांच करवाई जा रही है और उन्हें आज ही कोर्ट में भेजने की तैयारी एनसीबी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स्स खरीदवाने और ड्रग्स्स रखने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसी मामले में रिया से एनसीबी ने लगातार तीन दिन तक गहन पूछताछ की और रिया का सामना शोविक, सैमुअल, दीपेश से भी करवाया। एनसीबी ने कल गिरफ्तार ड्रग्स पेडलर अनुज केसवानी के सामने बिठाकर रिया से पूछताछ की, इसके बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करने का निर्णय लिया है।
सूत्रों के अनुसार एनसीबी ने अबतक इस मामले में शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया था। इन तीनों ने एनसीबी को बताया था कि वह लोग रिया चक्रवर्ती के कहने पर ही ड्रग्स खरीदते थे। इसके बाद एनसीबी ने इन तीनों के सामने बिठाकर रिया से पूछताछ की। उस समय रिया ने ड्रग्स मंगवाने की बात स्वीकार किया लेकिन कहा था कि वह ड्रग्स सुशांत के कहने पर खरीदती थी। इसी वजह से एनसीबी अब रिया से इस मामले में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए रिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने पर रिया चक्रवर्ती रो पड़ीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *