नक्सलियों पर एक लाख से एक करोड़ तक के इनाम

0

जो नक्सली सरेंडर नहीं करेगा, वह मारा जायेगाः एडीजी-नक्सलियों के सफाये तक जारी रहेगा पुलिस का अभियान



रांची, 17 सितम्बर (हि.स.)। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी नक्सलियों पर सरकार की ओर से एक लाख से एक करोड़ रुपये तक के इनाम की घोषणा की गई है। साथ ही राज्य के चार इनामी नक्सलियों पर इनाम की राशि भी बढ़ा दी गई है।
एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने मंगलवार को बताया कि नक्सलियों के सफाये तक अभियान जारी रहेगा। उन्होंने नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील करते हुए कहा कि सरेंडर नहीं करने वाला नक्सली मारा जाएगा।
उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर चंद्रकोना थाना क्षेत्र के उत्तर फूलचंद गांव निवासी असीम मंडल उर्फ आकाश और आनंद उर्फ तूफान उर्फ पति राम मांझी पर सरकार की ओर से एक करोड़ का इनाम घोषित किया गया है। इन दोनों को पकड़वाने वालों को एक करोड़ रुपए दिए जायेंगे। सरकार उनका नाम भी गुप्त रखेगी। असीम भाकपा माओवादी का सेंट्रल कमिटी मेंबर (सीसीएम) है। पदमदा के झुझका निवासी रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन पर 15 लाख रुपये और महाराजा प्रमाणिक पर 10 लाख का इनाम रखा गया।
उल्लेखनीय है कि असीम पर पूर्व में भी एक करोड़ का इनाम था। वर्ष 2018 में उसे कम कर 25 लाख किया गया। फिर उसे बढ़ाकर एक करोड़ कर दिया गया है।
ये हैं इनामी  नक्सली
भाकपा माओवादी के स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य उमेश यादव उर्फ विमल यादव पर 25 लाख, सब जोनल कमांडर कुंदन खेरवार पर पांच लाख, सब जोनल कमांडर मनीष यादव उर्फ मनीष पर पांच लाख, श्याम सिकु उर्फ चमाई पिगुवा पर एक लाख, कजेश गंझु पर दो लाख, प्रकाश महतो पर एक लाख, सुखलाल उर्फ अकेला पर एक लाख, दिनेश नागेशिया उर्फ दिनेश्वर नागेशिया पर एक लाख, अमृत उर्फ अमृत जी पर एक लाख, माधव पर एक लाख, ब्रजेश मांझी पर एक लाख, बिरसा मांझी पर एक लाख, पिंटू महतो पर एक लाख, जापान पर एक लाख, बातो टोपनो पाए एक लाख और गणेश लोहरा पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है।
नक्सलियों के सफाये के लिए लगातार चलाए जा रहे हैं अभियान
नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए राज्य में लगातार सर्च अभियान चलाये जा रहे हैं। उनके सफाये के लिए 200 स्मॉल एक्शन टीम (सैट) की तैनाती की गयी है। इन्हें राज्य के नक्सल प्रभावित 22 जिलों में तैनात किया गया है। इसमें विभिन्न जिलों की 123 टीमें, जैप की 42, आईआरबी की 17 और सैप की 18 टीमें शामिल हैं। 300 सैट की तैनाती जल्द की जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *