कानपुर फील्डगन फैक्ट्री ने लॉन्च किया सेंसर व जीपीएस से लैस रिवाल्वर ‘निशंक-0.32’

0

एडीजी के हाथों निशंक की डिलीवरी देकर की गई लॉन्चिंग मालिक की मर्जी के बगैर उसे कोई दूसरा व्यक्ति नहीं चला सकेगा   लॉन्च होते ही फैक्ट्री में ग्यारह सौ रिवाल्वरों की बुकिंग हुई 



कानपुर, 29 नवम्बर (हि.स.)। देश में आप ऐसी खबरें हमेशा पढ़ते और सुनते है कि किसी के पिता, भाई या मालिक के रिवाल्वर से उसके परिजन या नजदीकी ने गोली चलाकर सुसाइड कर लिया। इसके अलावा किसी पुलिस वाले का रिवाल्वर अपराधी छीन ले गए। ऐसे सभी लोगों के लिए यह खबर खास मायने रखती है कि कानपुर की फील्डगन फैक्ट्री ने एक ऐसा रिवाल्वर बनाया है जिसके मालिक की मर्जी के बगैर उसे कोई दूसरा व्यक्ति नहीं चला सकता। इस रिवाल्वर का नाम ‘निशंक-0.32’ रखा गया है। शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक के हाथों इस रिवाल्वर की कुछ लोगों को डिलीवरी देकर इसे आम लोगों के लिए लॉन्च किया गया।
कानपुर के अर्मापुर स्थित फील्डगन फैक्ट्री में शुक्रवार को कानपुर परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश के हाथों ‘निशंक-0.32’ रिवाल्वर की लॉचिंग की गई। इस खास मौके पर वह भी रिवाल्वर की खूबियां देखकर यह कहने को मजबूर हो गए कि इसके फीचर से पुलिस की जांच में काफी सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि फील्डगन फैक्ट्री का यह रिवाल्वर सुरक्षा और फीचर में तो अव्वल है ही साथ ही यह उन लोगों की घर में रखने की चिंता को भी दूर करता है जो इसे घर में छोड़ते समय हमेशा इस बात की चिंता करते हैं कि कोई इसका मिस यूज न कर लें। इसको लेने के बाद अगर वो इसको एक बार लॉक करके रखेंगे तो वह दोबारा तभी खुलेगा जब वे खोलना चाहेंगे। जो मैं समझता हूं सबसे बेहतर व अच्छा है। इसके साथ ही इसमें लगा जीपीएस सिस्मट इसको और खास बना देता है। एडीजी ने वैसे हमारी  फील्डगन हथियारों के लिए पहले ही मशहूर है इस रिवाल्वर के बाद वह और भी बुलंदियों की ओर आगे बढ़ेगा।
फैक्ट्री के जीएम अनिल कुमार का कहना है कि अभी तक अक्सर यह खबरें आती थी कि किसी के रिवाल्वर से उसके परिजन ने लड़ाई में या तनाव में सुसाइड कर लिया। यह रिवाल्वर इसकी सम्भवना बिलकुल खत्म कर देता है। उन्होंने बताया कि इसमें ऐसा सेंसर लगा है जो इसके मालिक की मर्जी के बगैर कोई अन्य व्यक्ति खोल ही नहीं सकता। अगर  किसी पुलिस अधिकारी से कोई आतंकवादी या अपराधी इसको छीन ले जाता है तो इसमें लगा जीपीएस तुरंत उसकी मौजूदगी का पता बता देगा।
खासियतों से लैस ‘निशंक-0.32’ 
इसकी खूबियां ऐसी है कि लॉन्च होते ही फैक्ट्री में ग्यारह सौ रिवाल्वरों की बुकिंग हो गई है। फील्डगन फैक्ट्री अब इसे आम डीलरों के साथ-साथ पुलिस विभाग में भी बेचने की तैयारी कर रहा है। पुलिस अधिकारी भी इसके फीचर के कायल हो गए हैं। इसमें लगे जीपीएस में रिवाल्वर से होने वाले फायरों का रिकार्ड रहेगा, जो रिवाल्वर से होने वाली किसी घटना में जांच का आधार बनेगा। रिवाल्वर का ट्रेगर ऐसे होल्डर में कवर रहता है जो रिवाल्वर मालिक के फ्रिंगर प्रिंट के द्वारा ही बाहर आ सकता है। इसकी रेंज भी पचास मीटर है जो देश में सभी रिवाल्वरों से ज्यादा है। अभी तक हर रिवाल्वर की रेंज पंद्रह से बीस मीटर ही मारक क्षमता वाले होते थे। अगर ‘निशंक’ रिवाल्वर की कीमत की बात की जाए तो वह भी अन्य रिवाल्वरों से इसे खास बनाती है। इसकी कीमत फील्डगन फैक्ट्री के अधिकारियों द्वार पर फिलहाल सत्तर हजार रुपये रखी गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *