नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। भारतीय नौसेना के ऑपरेशन समुद्र सेतु-II में तैनात किये जहाज अब विदेशी मित्र देशों से ऑक्सीजन कंटेनर, सिलेंडर, कॉन्सेंट्रेटर्स और सबंधित उपकरण लेकर लौटने लगे हैं। आईएनएस ऐरावत सिंगापुर से 8 ऑक्सीजन सिलेंडर और चिकित्सा सहायता लेकर सोमवार को सुबह नौसेना के विशाखापत्तनम डॉकयार्ड पर पहुंच गया है। आईएनएस कोलकाता भी कुवैत से चिकित्सा सामग्री लेकर कर्नाटक के न्यू मैंगलोर बंदरगाह लौट आया है।आईएनएस त्रिकंद भी कतर से 27-27 मीट्रिक टन के दो ऑक्सीजन भरे कंटेनरों के साथ नेवल डॉकयार्ड, मुंबई पहुंच गया है।
देश में कोविड संकट के समय भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन समुद्र सेतु-II लॉन्च करके 09 जहाजों को तैनात किया है। इसमें आईएनएस तलवार, आईएनएस कोलकाता, आईएनएस ऐरावत, आईएनएस कोच्चि, आईएनएस तबर, आईएनएस त्रिकंद, आईएनएस जलाश्व और आईएनएस शार्दुल को ऑक्सीजन कंटेनर, सिलेंडर, कॉन्सेंट्रेटर्स और सबंधित उपकरण विदेशी मित्र देशों से लाने के लिए तैनात किया गया है। भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस कोलकाता कतर और कुवैत से दो 27 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भरे कंटेनर, 400 ऑक्सीजन सिलेंडर और 47 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स लेकर कर्नाटक के न्यू मैंगलोर बंदरगाह पर लौट आया है। आईएनएस कोलकाता ने पहले दोहा और कतर से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर और 43 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर हासिल किये। इसके बाद यह जहाज 4 मई को कुवैत के शुवाख बंदरगाह पहुंच गया। कुवैत ने तरल चिकित्सा ऑक्सीजन, 200 ऑक्सीजन सिलेंडर और 4 ऑक्सीजन कंटेनर भारत को दिए हैं।
नौसेना प्रवक्ता के अनुसार पश्चिम में कुवैत से लेकर पूर्व में सिंगापुर तक फैले इस क्षेत्र में नौ युद्धपोत भेजे गए थे। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देश की मदद करने के लिए भारतीय नौसेना का टैंकर आईएनएस ऐरावत सिंगापुर से ऑक्सीजन सिलेंडर और चिकित्सा सहायता लेकर आज दोपहर विशाखापत्तनम बंदरगाह पहुंच गया। सिंगापुर से आई सामग्री में आठ खाली क्रायोजेनिक कंटेनर, 3898 ऑक्सीजन सिलेंडर, 500 भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर, 10 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट और 450 पीपीई किट हैं। यह जहाज 5 मई को सिंगापुर से ऑक्सीजन टैंक और सिलेंडरों के साथ भारत के लिए रवाना हुआ था, जिसे भारतीय उच्चायोग के समन्वय में विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से भेजा गया था। इसके अलावा आईएनएस त्रिकंद कतर से 27-27 मीट्रिक टन के दो ऑक्सीजन भरे कंटेनरों के साथ मुंबई, महाराष्ट्र पहुंच गया है।
इसके पहले आईएनएस तलवार 5 मई को दोपहर बाद बहरीन में मनामा बंदरगाह से चिकित्सा सामग्री लेकर कर्नाटक के न्यू मंगलौर बंदरगाह पर पहुंचा था। यह जहाज तरल ऑक्सीजन लेने के लिए बहरीन के मनामा बंदरगाह पर 30 अप्रैल को पहुंचा था। आईएनएस तलवार अपने साथ बहरीन से 54 मीट्रिक टन ऑक्सीजन यानी दो 27-27 टन के तरल मेडिकल ऑक्सीजन भरे कंटेनर लेकर वापस आया है।