हिप्र : सेवानिवृत्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों को नहीं आना होगा दफ्तर, आदेश जारी

0

शिमला, 31 मार्च (हि.स.)। हिमाचल सरकार ने मंगलवार (31 मार्च) को सेवानिवृत्त होने जा रहे सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर नहीं आने के आदेश जारी किए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण अधिकतर कार्यालयों के बंद होने के चलते सरकार ने ऐसे कर्मचारियों को डीम्ड सेवानिवृत्त करने का फैसला लिया है। यानी इन कर्मचारियों को स्वतः सेवानिवृत्त समझा जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने मंगलवार सुबह आदेश जारी कर कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले उन सभी सरकारी कर्मचारियों को जिन्हें सेवा विस्तार नहीं मिला है, उन्हें सेवानिवृति से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए सम्बंधित कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं है तथा ये कर्मचारी सेवानिवृत्त ही समझे जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को बड़ी तादाद में कर्मचारी सेवानिवृत्त होते हैं। कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए कर्फ्यू व लोकडाउन के चलते राज्य में आवश्यक सेवाओं वाले सरकारी कार्यालय को छोड़कर अन्य सभी कार्यालय बंद हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *