पटना, 09 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा (विस) की सभी 243 सीटों का रुझान मंगलवार सुबह 9:00 बजे से आना शुरू हो जाएगा साथ ही इसका वास्तविक परिणाम दिन के 3:00 बजे से मिलने लगेगा। विधानसभा के साथ ही वाल्मीकि नगर लोकसभा चुनाव का परिणाम भी कल ही आ जाएगा।मुख्य चुनाव आयोग द्वारा राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर एक साथ सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मतगणना केंद्रों में आयोग के निर्देशानुसार निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी की तैनाती की गयी है। इनके अतिरिक्त प्रत्येक केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे।बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास के अनुसार चुनाव आयोग के निर्देश पर कोरोना काल में विधानसभा चुनाव होने से एहतियात अधिकतम एक हजार मतदाता के के लिए एक बूथ की व्यवस्था की गयी थी। इसकी वजह से मतदान केंद्र बढ़ने से ईवीएम की संख्या में भी वृद्धि हुई। राज्य में कुल एक लाख 06 हजार मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसकी वजह से मतदान परिणाम आने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगेगा।शुरुआती दो घंटे में बैलेट वोटों की गिनती की जाएगी। इसके रुझान सबसे पहले सामने आएंगे।
जिला विधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्र
पूर्वी चंपारण 12 03
मुजफ्फरपुर 11 01
गोपालगंज 06 02
सीवान 08 03
सारण 10 01
वैशाली 08 01
समस्तीपुर 10 01
बेगूसराय 07 03
खगड़िया 04 01
भागलपुर 07 02
बांका 05 02
मुंगेर 03 01
लखीसराय 02 01
शेखपुरा 02 01
नालंदा 07 02
पटना 14 01
भोजपुर 07 01
बक्सर 04 01
कैमूर 04 01
रोहतास 07 01
अरवल 02 01
जहानाबाद 03 01
औरंगाबाद 06 01
गया 10 03
नवादा 05 02
पूर्णिया 07 02
कटिहार 07 01
मधेपुरा 04 01
सहरसा 04 02
दरभंगा 10 02
पश्चिमी चंपारण 09 01
जमुई 04 01
शिवहर 01 01
सीतामढी 08 01
मधुबनी 10 02
सुपौल 05 01
अररिया 06 01
किशनगंज 04 01