श्रीनगर में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज मिला, घाटी में धारा 144 के तहत कई प्रतिबंध लगे

0

जम्मू, 19 मार्च (हि.स.)। कश्मीर घाटी में पहला कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने कईं अहम कदम उठाएं हैं। इन्हीं कदमों के चलते गुरुवार को श्रीनगर प्रशासन ने शहर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लागू किए हैं जिसमें खानयार क्षेत्र भी शामिल है जहां पर कोरोनोवायरस के पहले सकारात्मक मामले का पता चला है।
खानयार इलाके में कोविड-19 से पीडित 67 वर्षीय महिला के घर से 300 मीटर के दायरे के इलाके को सील कर दिया गया है। वहीं वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों की आवाजाही और एक जगह चार से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में धारा 144 के तहत प्रतिबंध लागू किए गए हैं। अनंतनाग में भी प्रतिबंध लागू किए गए हैं जबकि शोपियां, कुलगाम तथा गांदरबल में पहले से ही निषेद्याज्ञा लगाई गई है। इसी बीच बडगाम जिले के मगाम में सार्वजनिक वाहनों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं इससे पहले जम्मू कश्मीर में सैलानियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यहां पर सभी शिक्षा संस्थान, होटल, आंगनवाड़ी केंद्र, खेल के मैदान, पार्क, फूड स्टाल आदि पहले से ही बंद हैं।
 जम्मू में अब तक कोविड-19 के तीन मामलों की पुष्टि हुई है और इसके बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार को वेष्णों देवी की यात्रा पर रोक लगाते हुए अन्य सभी धार्मिक स्थल भी 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।  इस दौरान सभी मंदिरों, मस्जिदों, गुरूद्वारों, चर्च और अन्य धार्मिक स्थलों पर लोगों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं जम्मू संभाग के भी कुछ जिलों जिनमें पुंछ, कठुआ, कटरा, रियासी में भी धारा 144 के तहत कईं प्रतिबंध लगाए गए हैं। इस दौरान उधमपुर में सार्वजनिक वाहनों को भी बंद कर दिया गया है। इस बीच जम्मू संभाग में सभी शिक्षा संस्थान, आगंनवाड़ी सेंटर, सिनेमा हाल, होटल, रेस्तरां, फूड स्टाल बंद कर दिए गए हैं। रैलियों, प्रदर्शनों, सभाओं तथा प्रेस कांफ्रेंस पर भी रोक लगा दी गई है। इस दौरान अंतर राज्य बस सेवा को भी बंद कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के बढते खतरे से बच्चों को दूर रखने के लिए जम्मू-कश्मीर शिक्षा विभाग ने राज्य में होने वाले दसवीं तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं। अब यह परीक्षाएं बाद में ली जाएंगी और इनकी तिथियों की धोषणा बाद में की जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *