मध्य रेल के सीएसएमटी पर ”रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स” कोच

0

मुंबई, 19 अक्टूबर, (हि. स.)। मध्य रेल ने खानपान नीति के तहत एक नई पहल के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) मुंबई में ”रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स” कोच स्थापित किया है। इस रेस्टोरेंट को एक अनुपयोगी रेल कोच का उपयोग करके बनाया गया है। रेस्टोरेंट ऑन व्हील कोच हेरिटेज गली, प्लेटफॉर्म नंबर 18, सीएसएमटी के सामने स्थित है। हेरिटेज गली में नैरो गेज लोकोमोटिव, पुराने प्रिंटिंग प्रेस के हिस्सों सहित रेल कलाकृतियां हैं। फ्रीवे के रास्ते से आसान कनेक्टिविटी के साथ यहां पहुंचा जा सकता है।

मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,”रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स” कोच में 10 टेबल के साथ अंदर 40 लोगों को समायोजित करने की व्यवस्था है। इसकी लाइसेंस की अवधि एक वर्ष है और इसे परफोरमेंस के आधार पर बढ़ाई जा सकती है। खाद्य अपमिश्रण अधिनियम और अन्य वैधानिक कानूनों का अनुपालन लाइसेंसधारी की जिम्मेदारी है। सुरक्षा पहलू को ध्यान में रखते हुए पोर्टेबल अग्निशामक यंत्रों को स्थापित किया गया है, जिसमें उपकरण के संचालन का ज्ञान रखने वाले कर्मचारी हैं। अग्निशामकों की वैधता समय-समय पर प्राप्त की जाएगी और रेलवे अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाएगा।

रेस्टोरेंट का मेनू और दरें बाजार दरों के अनुसार लाइसेंसधारी द्वारा तय की जाएगी, जो रेलवे द्वारा अनुमोदित होंगीं। उत्तर, दक्षिण, कॉन्टिनेंटल इत्यादि खानपान के प्रकार उपलब्ध होंगे। सरकार द्वारा रेस्टोरेंट के लिए जारी नई गाइड लाइन व सभी मौजूदा कोविड -19 दिशा निर्देशों का पालन करते हुए रेस्टोरेंट संचालित होगा। मध्य रेल मुंबई मंडल के लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, नेरल, लोनावला और इगतपुरी में इसी तरह के रेस्टोरेंट खोलने की संभावना तलाश की जा रही है। इसके अतिरिक्त मध्य रेल के 5 स्टेशनों नागपुर, आकुर्डी, बारामती, चिंचवड़ एवं मिरज के लिए टेंडर आवंटित हो चुके हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *